- देवी गंगा देवी गंगा लहर तिरंगा हो लहर तुरंगा हमरो भोजली दाई के भीगे आंठो अंगा आहो देवी गंगाक्ष
कमलेश लव्हात्रे/तोरवा : छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति पर्व भोजली त्योहार को लेकर तोरवा में घूम धाम से मनाया जाएगा ।भोजली प्रतियोगिता एवं लोक कलाकारों के द्वारा नूत्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भोजली बोने वाले 7 ग्रुप में नगद राशि पुरस्कार एवं सभी को सांत्वना एवं छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में आना अनिवार्य को ही पुरस्कार दिया जाएगा।, भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव ने यह कहां की इस बार भोजली पर्व को लेकर तैयारी किया गया है। सभी को कोविड ,19 नियमो पालन करना है। इस कार्यक्रम में शामिल होंगे छालीवुड सुपर स्टार फिल्म अभिनेता दिलेस साहू नई फिल्म मोर जोड़ी दार 2 और लेखक अनुपम मनहर फिल्म अभिनेत्री चआरधिय सिन्हा दिनांक 23 अगस्त 2021 दिन सोमवार समय 4.00 बजे से । स्थान तोरवा भोजली घाट पटेल मोहल्ला बिलासपुर छ, ग भोजली महोत्सव मनाया जायेगा l समिति के सदस्यो ने सुनील भोई , मुकेश केवट , नंदकिशोर यादव, नरेंद्र श्रीवास ,गंगेश्वर सिंह उइके, कमल पटेल शुभम यादव विनोद भोई ,गीता निर्मलकर शशि सैनिक ,मनोहर पटेल , धनेश रजक राजा पांडेय संजय पटेल , ,सुरेश दास ,, सुभाष चोधरी गोपाल टीकाराम यादव जी, देवा भोई मनीष पटेल, भोजली महोत्सव मे शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की आग्रह किया