प्रांतीय वॉच

विधायक नारायण चंदेल के अनुशंसा से गांवों में शुद्ध पेयजल हेतु 35 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत, जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा पीने का शुध्द पानी

Share this

जांजगीर-चाम्पा : CG विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल के अनुषंसा एवं सतत् प्रयास से जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के 40 ग्रामों में नवीन नलजल योजना एवं रेट्रोफिटिंग तथा सोलर नलजल योजना के तहत ग्राम धनेली में 82.45 लाख, ग्राम घुठिया में 84.62 लाख, ग्राम खैरा में 82.74 लाख, ग्राम पाली में 141.51, ग्राम कनई 94.26 लाख, ग्राम मेंहदा में 129.22 लाख, ग्राम सेंदरी में 150.9 लाख ग्राम ठकुरदिया में 130.5 लाख ग्राम गिद्धा में 163.67 लाख, ग्राम चोरभठ्ठी में 138.4 लाख ग्राम करमंदी में 142.64 लाख, ग्राम धाराषिव (छोटा) 227.05 लाख, पोड़ी (राछा) 212.09 लाख, ग्राम बोड़सरा 203.3 लाख, ग्राम तेन्दूभाठा 105.24 लाख, ग्राम सेमरा 214.68 लाख सोलर नलजल योजना ग्राम सेमरा 26.79 लाख, ग्राम केवा 49.86 लाख, ग्राम भादा 49.73 लाख, ग्राम करमंदी 22.21 लाख, ग्राम पाली 26.4 लाख, ग्राम बरभाठा 26.23 लाख, ग्राम घुठिया 25.06 लाख, ग्राम कुथुर 27.15 लाख, ग्राम ग्राम खैरा 27.59 लाख, ग्राम धनेली 29.21 लाख, ग्राम कुटरा 22.14 लाख, गाम सुकली 24.87 लाख, ग्राम धाराषिव (छोटा) 25.96 लाख, ग्राम धाराषिव (बड़ा) 28.46 लाख ग्राम गिद्धा 46.66 लाख, ग्राम सेमरा 27.12 लाख, ग्राम बोड़सरा 46.39 लाख, ग्राम भड़ेसर 23.35 लाख, ग्राम तेन्दूभाठा 46.48 लाख, ग्राम चोरभठ्ठी 46.48 लाख, ग्राम सेवई 24.51 लाख, ग्राम सरखों 28.68 लाख, ग्राम सरखों 29.04 लाख, ग्राम सेंदरी 28.41 लाख, ग्राम सिवनी 48.98 लाख, ग्राम अमोरा 45.32 लाख रूपयें सहित कुल राषि 35 करोड़ 59 लाख 38 हजार रूपयें की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका निर्माण कार्य षीघ्र ही प्रारंभ होगा। यह महत्वपूर्ण योजना केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के उक्त गावों में लम्बे समय से क्षेत्र व ग्रामवासियों द्वारा षुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। तथा उक्ताषय का ज्ञापन अनेकों बार विधायक चंदेल व संबंधित अधिकारियों को दिया था। क्षेत्रिय विधायक श्री चंदेल ने अपने जनसंपर्क दौरों के दौरान उक्त ग्रामों में षुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आष्वासन ग्रामीणजनों को दिया था, तब से वे निरंतर इन ग्रामों की स्वीकृति के लिये प्रयासरत थे। जिसकी 35 करोड़ 59 लाख, 38 हजार रूपयें स्वीकृति प्राप्त होने पर उक्त सभी गांव के निर्वाचित जनप्रनिधियों, जनपद सदस्यों, सरपंचों, उप सरपंचों, पंचों तथा ग्राम के नागरिकों ने जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के सक्रिय विधायक नारायण चंदेल के प्रति इस महत्पूर्ण योजना को स्वीकृति दिलाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

जांजगीर-चाम्पा. विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा पीने का षुद्ध पानी

छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल के अनुषंसा एवं सतत् प्रयास से जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के 40 ग्रामों में नवीन नलजल योजना एवं रेट्रोफिटिंग तथा सोलर नलजल योजना के तहत ग्राम धनेली में 82.45 लाख, ग्राम घुठिया में 84.62 लाख, ग्राम खैरा में 82.74 लाख, ग्राम पाली में 141.51, ग्राम कनई 94.26 लाख, ग्राम मेंहदा में 129.22 लाख, ग्राम सेंदरी में 150.9 लाख ग्राम ठकुरदिया में 130.5 लाख ग्राम गिद्धा में 163.67 लाख, ग्राम चोरभठ्ठी में 138.4 लाख ग्राम करमंदी में 142.64 लाख, ग्राम धाराषिव (छोटा) 227.05 लाख, पोड़ी (राछा) 212.09 लाख, ग्राम बोड़सरा 203.3 लाख, ग्राम तेन्दूभाठा 105.24 लाख, ग्राम सेमरा 214.68 लाख सोलर नलजल योजना ग्राम सेमरा 26.79 लाख, ग्राम केवा 49.86 लाख, ग्राम भादा 49.73 लाख, ग्राम करमंदी 22.21 लाख, ग्राम पाली 26.4 लाख, ग्राम बरभाठा 26.23 लाख, ग्राम घुठिया 25.06 लाख, ग्राम कुथुर 27.15 लाख, ग्राम ग्राम खैरा 27.59 लाख, ग्राम धनेली 29.21 लाख, ग्राम कुटरा 22.14 लाख, गाम सुकली 24.87 लाख, ग्राम धाराषिव (छोटा) 25.96 लाख, ग्राम धाराषिव (बड़ा) 28.46 लाख ग्राम गिद्धा 46.66 लाख, ग्राम सेमरा 27.12 लाख, ग्राम बोड़सरा 46.39 लाख, ग्राम भड़ेसर 23.35 लाख, ग्राम तेन्दूभाठा 46.48 लाख, ग्राम चोरभठ्ठी 46.48 लाख, ग्राम सेवई 24.51 लाख, ग्राम सरखों 28.68 लाख, ग्राम सरखों 29.04 लाख, ग्राम सेंदरी 28.41 लाख, ग्राम सिवनी 48.98 लाख, ग्राम अमोरा 45.32 लाख रूपयें सहित कुल राषि 35 करोड़ 59 लाख 38 हजार रूपयें की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका निर्माण कार्य षीघ्र ही प्रारंभ होगा। यह महत्वपूर्ण योजना केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के उक्त गावों में लम्बे समय से क्षेत्र व ग्रामवासियों द्वारा षुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। तथा उक्ताषय का ज्ञापन अनेकों बार विधायक चंदेल व संबंधित अधिकारियों को दिया था। क्षेत्रिय विधायक श्री चंदेल ने अपने जनसंपर्क दौरों के दौरान उक्त ग्रामों में षुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आष्वासन ग्रामीणजनों को दिया था, तब से वे निरंतर इन ग्रामों की स्वीकृति के लिये प्रयासरत थे। जिसकी 35 करोड़ 59 लाख, 38 हजार रूपयें स्वीकृति प्राप्त होने पर उक्त सभी गांव के निर्वाचित जनप्रनिधियों, जनपद सदस्यों, सरपंचों, उप सरपंचों, पंचों तथा ग्राम के नागरिकों ने जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के सक्रिय विधायक नारायण चंदेल के प्रति इस महत्पूर्ण योजना को स्वीकृति दिलाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *