आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के विद्यालयों से भारत सरकार रा.से.यो. क्षेत्रीय निदेशालय मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के आवाहन पर दिनांक 21 अगस्त, को संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर, छत्तीसगढ में भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जिला बलरामपुर- रामानुजगंज रासेयो, जिला स्तरीय आज़ादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया के तहत फ्रीडम यूनिटी रन 2.0 का आयोजन डॉ. समरेन्द्र सिंह राज्य रासेयो अधिकारी, डॉ. अनिल सिन्हा समन्वयक एवं जिला संगठक एन के देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिला स्तरीय आयोजन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर और शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के रासेयो के स्वयं सेवकों तथा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के एन सीसी नेे भाग लिया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर एन के सिंह, देवकिरण कुजूर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अमृत महोत्सव फिट इंडिया में बलरामपुर विद्यालय के स्वयं सेवकों एवं एन सीसी नेे भाग लिया
