(भाटापारा ब्यूरो) गोपाल शर्मा l आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर राजीव भवन पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके एल्डरमैन मुकेश साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि घोष जी से मुलाकात कर भाटापारा नगर पालिका के माध्यम से नगर में हो रहे पूरे एकतीस वार्ड में सत्रह करोड़ की लागत से पाइप लाइन का विस्तार, एवं ओपन जीम गार्डन नाली सी सी रोड लगभग बारह करोड़ का चल रहा है कुछ काम पूर्ण भी हो चुके एल्डरमेन ने जानकारी दीया कि श्री भूपेश बघेल सरकार में जनहित के अनेक कार्य हो रहे है, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया नगर विकास के लिए भरपूर सौगात दे रहे हैं तथा सरकार द्वारा नगर निकायों के माध्यम से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की बारे में जानकारी दीया महामंत्री रवि घोष जी ने कहां की सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाए तथा ईमानदारी पूर्वक कार्य करें जिससे सरकार के प्रति जनता में अच्छा संदेश जाए महामंत्री जी ने आश्वस्त किया की विकास के कार्यों में सरकार के द्वारा कोई कमी नहीं होने देंगेे l
- ← बिग ब्रेकिंग : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन , 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- नकल विहीन परीक्षा, माफिया पर सख्ती…बीजेपी की गुड गवर्नेंस का पहला चेहरा थे कल्याण सिंह →