कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक,भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी जयंती पर,बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 03 सरकंडा के द्वारा आज चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक पर सदभावना दिवस के रूप में मनाया इस अवसर पर स्व.राजीव जी के जीवनकाल पर प्रकाश डाला गया । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के अंदर और बाहर की ज्वलन्त समस्याओ को हल करने के लिए सार्थक प्रयास किये ,श्रीलंका की लिट्टे समस्या भयावह स्वरूप ले लिया था ,जो श्रीलंका सरकार की नियंत्रण से बाहर था ,ऐसे विषम परिस्थिति में राजीव गांधी ने शांति सेना भेजा,राजीव गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद के खिलाफ ,गुट निरपेक्ष सम्मेलन में बात उठाई और वहां की गरीब जनता की मदद के लिए “अफ्रीका कोष ” के गठन का प्रस्ताव रखा ,जिसमे सदस्य देशों ने खरबो रुपये देकर मदद की ,राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय सूझ-बूझ वाला राजनेता थे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 ने सदभावना दिवस मनाया
