रायपुर वॉच

होली क्रॉस स्कूल पर ABVP कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा: पुलिस का बैरीकेड़ तोड़ा स्कूल के गेट पर हंगामा, मनमानी फीस न देने पर स्कूल ने बच्चों को किया ऑनलाइन क्लास से बाहर

Share this

रायपुर : होली क्रॉस स्कूल का लगातार विरोध किया जा रहा है। पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने होली क्रॉस स्कूल का घेराव कर दिया। बैरन बाजार के प्राइमरी स्कूल कैंपस के पास प्रदर्शनकारी पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामा इस वजह से था क्योंकि स्कूल प्रबंधन लगातार पालकों पर फीस देने को लेकर दबाव बना रहा है। पालक संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न करने वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लास का लिंक नहीं दिया। अब बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि स्कूल फीस को लेकर इस तरह का दबाव नहीं बना सकते। शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान हंगामा करते हुए ABVP के कार्यकर्ता स्कूल के पास पहुंचे। गेट के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इनका रास्ता रोका, लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़कर प्रदर्शनकारी स्कूल के गेट तक पहुंच गए। वो गेट को तोड़ने की कोशिश करने लगे। सभी नेता स्कूल प्रबंधन के लोगों से मुलाकात करने की मांग करते रहे, मगर प्रबंधन के लोग भी सामने नहीं आए। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने की धमकी देकर लौट गए। प्रदर्शन करने आए ABVP के नेताओं ने कहा कि स्कूल 4 हजार रुपए मेंटेनेंस के नाम पर मांग रहा है। जबकि कोर्ट ने साफ तौर पर यह कहा था कि सिवाय ट्यूशन फीस के दूसरी रकम स्कूल नही वसूल सकते। अब चूंकि वक्त कोरोना की वजह से आई आर्थिक मंदी का है पालकों के पास पैसों की तंगी है तो स्कूल तरह-तरह के शुल्क मांग रहा है। हम इसका विरोध करते हैं। होली क्रॉस स्कूल के समर्थन में प्राइवेट स्कूल एसाेसिएशन की तरफ से कहा गया है कि होली क्रॉस स्कूल प्रबंधन ने कई बार चालकों के साथ बैठक की है। निजी स्कूल संगठन भी ऐसी बैठकों का हिस्सा रह चुका है। प्रदेश के बहुत से स्कूलों में बीते सत्र की फीस भी नहीं आई है और पालक फीस को लेकर कोई आश्वासन देने को तैयार नहीं हैं। फीस से ही एक प्राइवेट स्कूल का संचालन हो पाता है। सामाजिक स्कूलों ने देश के शिक्षा क्षेत्र में जो कार्य किया उसे नकारा नहीं जा सकता। प्रदर्शन करने वालों को ये बात समझनी होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *