देश दुनिया वॉच

चलती कार से उठी चिंगारी, धूं-धूं कर बीच सड़क पर जली, दंपति ने सूझबूझ से बचाई जान

Share this

करौली : राजस्थान के करौली में चलती कार में लगी आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कार में सवार लोगों ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कार में आग लगी थी. कार में सवार परिवार ग्रेटर नोएडा से अपनी रिश्तेदारी में बड़ापुरा गांव जा रहा था. कार आचानक रास्ते में बंद हो गई और बोनट से चिंगारी निकलने लगी. तुरंत ही दंपति ने अपने बच्चों को कार से बाहर निकाला और अपनी जान बचाई. छोटी सी चिंगारी के बाद आग धीरे -धीरे बढ़ने लगी और स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और वक्त रहते ही कार में सवार परिवार नीचे उतर गया. कार चला रहे शख्स विनोद मीणा ने बताया कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा से रिश्तेदारों से मिलने बड़ापुरा आ रहा थे. इस बीच हिंडौन आरओबी से पहले कार बंद हो गई. फिर उन्होंने नीचे उतर कर देखा कि कार के बोनट से आग की चिंगारी निकल रही है. मैंने तुरंत ही पत्नी और बच्चों के सामान को कार से बाहर निकाल लिया बस कुछ ही देर में कार धूं- धूं कर जलने लगी. नई मंडी थाना अधिकारी दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि कार के मालिक विनोद मीणा ग्रेटर नोएडा में मार्बल का काम करते हैं, वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बड़ापुरा अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. महवा मार्ग स्थित डागुर हॉस्पिटल के सामने अचानक उनकी कार से चिंगारी उठने लगी. समय पर वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार से उतर गए और थोड़ी देर बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी. कार में आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *