कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर, नगर निगम महापौर, आयुक्त, सभापति के नाम वर्षों से सरकारी भूमि पर काबिजों को आवासीय पट्टा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में भाकपा जिला सचिव पवन शर्मा, एच.डी. पाइक, शामिल थे। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम से निम्नलिखित मांग की -1)
नगर पालिक निगम बिलासपुर के अंतर्गत शामिल नवीन ग्राम, नगर पंचायतों में वर्षों से सरकारी भूमि पर काबिजों के मन मे आवासीय पट्टा न दिये जाने से बेदख़ली का भय व्याप्त हो गया है। शासन के नियमानुसार वर्षों से काबिजों को आवासीय पट्टा दिया जाना चाहिए किन्तु प्रशासनिक उदासीनता के कारण पट्टे का आवंटन नही किया गया है फलस्वरूप वर्षों से काबिज़ नागरिकों को टैक्स जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई बार अपमानित भी होना पड़ता है।
ज्ञापन के अनुसार वार्ड नम्बर 42, 43 स्थित शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर व बंशीलाल घृतलहरे नगर की लगभग 40 एकड़ 74 डिसमिल आवासीय भूमि पर वर्षों से काबिजों को आज दिनाँक तक पट्टा आवण्टित नहीं किया गया है। उन्हें तत्काल आवासीय पट्टा दिया जावे ताकि टैक्स जमा करने में नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को वर्षों से सरकारी भूमि पर काबिजों को आवासीय पट्टा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

