रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी के निर्देश पर नगर निगम जोन 2 के तहत आने वाले दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के क्षेत्र में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक रूप से फागिंग जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गयी. आज एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री जोगी ने वार्ड क्रमांक 26 के खालबाड़ा क्षेत्र में तुंहर पार्षद तुंहर दुआरी के तहत विशेष सफाई अभियान सफाई मित्रों की सहायता से लोगों के मध्य चलाया. कलिंग नगर, न्यू कलिंग नगर में विशेष सफाई अभियान के तहत नालियों की सफाई करके कचरा उठाया गया. घरों के विंडो कूलरों में केमिकल दवा का छिड़काव किया गया. कलिंग नगर, न्यू कलिंग नगर क्षेत्र में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया.
वार्ड 26 में फागिंग अभियान: तुंहर पार्षद तुंहर दुआरी के तहत कलिंग नगर, न्यू कलिंग नगर एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट कर की गई विशेष सफाई
