कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : सैयद इमरान शहर सचिव कांग्रेस कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति कर जारी कर बताया कि रेलवे के कार्यशैली से परेशान यात्री जनता है जो कि अपनी समस्याओं को लेकर कई बार रेलवे के जीएम से अपनी बात कह चुके हैं जहां एक और विगत 2 सालों से कोविड-19 वहीं दूसरी ओर रेलवे की कार्यशैली से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही जो दिव्यांग बड़े बुजुर्ग जो हमारे देश में एक बहुत बड़ा तबका है उनकी सुविधाओं का भी ध्यान बिलासपुर रेल प्रशासन नहीं कर रही है शहर सचिव सैयद इमरान ने कहा कि बिलासपुर जोन अन्य जोन से सर्वाधिक आय देने वाला जोन होने के बावजूद भी बिलासपुर रेल प्रशासन आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान नहीं दिया जाना यात्रियों के साथ धोखा है यात्रियों को कंफर्म टिकट लेने के बावजूद भी सीट कंफर्म नहीं होना इसकी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि रेल भाड़ा में डबल भाड़े में वृद्धि कर और आम जनों को तकलीफ में डाला गया है l
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दिव्यांग व बुजुर्ग हो रहे है परेशान

