रायपुर : उरला सरोरा स्थित बजरंग पावर कंपनी के सर्वेंट क्वार्टर में बीती रात रंजीत महिलांगे नामक युवक की भारी हथियार से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई। साथ में रहने वाले बाला कुर्रे नामक आरोपित युवक को पुलिस ने इस हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। मामला उरला थाना इलाके का है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी उरला अमित तिवारी ने बताया कि रंजीत और बाला के बीच गुरुवार को दिन में खाना बनाने के लेकर विवाद हुआ था। बाला सब्जी बना रहा था और उसकी सब्जी का पानी सूख गया था। उसने रंजीत से पानी मांगा, लेकिन पानी दिए जाने में देरी होने पर उसने अपना आपा खो दिया। इसके बाद बाला ने गाली गलौच की, तो रंजीत ने उसे तमाचा मार दिया। दोनों में झगड़ा बढ़ने पर उनके साथ रहने वाले तीसरे दोस्त ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करा दिया। इसके बाद शाम को भी दोनों के बीच विवाद हो गया।मगर, उनका तीसरा दोस्त नाइट शिफ्ट होने के कारण काम पर चला गया था। इसलिए इस बार आरोपित और मृतक के बीच होने वाले झगड़े को शांत कराने के लिए कोई नहीं था। आरोपित ने रंजीत के सिर पर घर में रखी हथौड़ी और एक लोहे की राड से हमला कर दिया।थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि मृतक रंजीत के सिर पर पीछे और आगे भौं के पास जोरदार वार किया गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित बाला को गिरफ्तार कर लिया। वह आरोपित से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है।
खाना बनाने को लेकर विवाद, दोस्त की हथौड़ी मारकर कर दी हत्या
