नई दिल्ली : फेसबुक और इंस्टाग्राम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वो आपत्तिजनक पोस्ट हटा दी है, जिसमें उन्होंने दिल्ली दुष्कर्म केस की पीड़िता की पहचान उजागर करने वाली तस्वीर शेयर की थी। इस बारे में नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स यानी एनसीपीसीआर दोनों सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म को समन जारी किया था। इससे पहले राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया था, जो करीब 7 दिन के हंगामा के बाद ही बहाल हो सका था। इससे पहले द नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स यानी एनसीपीसीआर ने इसी मामले में फेसबुक इंडिया को समन जारी किया था। समन के मुताबिक, फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को 17 अगस्त को पेश होने का कहा गया था। बता दें, राहुल गांधी ने सबसे पहले यह आपत्तिजनक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। ट्विटर ने तत्काल अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। वहीं राहुल ने वही फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी। राहुल गांधी की यह गलती कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ रही है। राहुल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने के बाद पार्टी के कई नेता अपने पूर्व अध्यक्ष के समर्थन में आए और वही फोटो शेयर की। नतीजा यह हुआ कि उन सभी नेताओं के साथ ही कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट भी बंद हो गया था। वैसे इस पूरे मामले में ट्विटर या सोशल मीडिया के प्रति राहुल गांधी और कांग्रेस को दोगला रवैया भी सामने आया है। इससे पहले टूलकिट मामले में जब भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, तो राहुल ने ट्विटर की तारीफ की थी और अब खुद पर कार्रवाई हुई तो इसे भारत सरकार और भाजपा की साजिश करार दिया जा रहा है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटाई राहुल गांधी की पोस्ट, दुष्कर्म पीड़िता की पहचान हो रही थी उजागर
