- एल्डरमैन अफरोज खान की मांग पर भटगांव को तहसील बनवाने की घोषणा
अफरोज खान/सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब से बनी है तब से विकास की धारा पूरे प्रदेश में बह रही है जिससे कि सूरजपुर जिला और भटगांव विधान सभा भी अछूता नहीं है.भटगांव को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने के लिए में मुख्यमंत्री से बात करके जल्दी घोषणा किया जायगा उक्त बाते भटगांव में 2 करोड़ के निर्माण कार्य का लोकार्पण करने आए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने एल्डरमैन अफरोज खान की मांग पर कहा .भटगांव में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवती राजवाड़े,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री संजय सिंह, राजेंद्र सिंह देव मुख्य रूप से मौजूद थे इन्होने एल्डरमैन अफरोज खान के तहसील बनाने की मांग का समर्थन किया.
नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन व वरिस्ट पत्रकार अफरोज खान की मांग पर और भटगांव के कांग्रेस जनों के समर्थन पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े में नगर पंचायत भटगांव के उप तहसील कार्यालय को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाए जाने का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से बात करके तहसील का दर्जा दिलाने और तहसीलदार पदस्थ करने की घोषणा मंच से किया. जिससे पुरे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया. ज्ञात हो की भटगांव में बिगत 30 वर्षो से उपतहसील कार्यालय संचालित है, जिसमें किसान और आम आदमी के सभी काम आसानी से नहीं हो पाते हैं और बहुत सारे कार्य और निर्णय के लिए उन्हें 30 किलोमीटर दूर भैयाथान तहसील जाना पड़ता है लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

