- बीते दिनों मिनपा के ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष कैम्प,सड़क,बिजली लगने की ख़ुशी जाहीर करके और विकास कार्य की माँग रखी थी.
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा: सुकमा ज़िला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पूना नर्कोंम”अभियान का लगातार दिख रहा फ़ायदा,सुकमा एसपी सुनील शर्मा के सीधा जनता से कनेक्शन वाला अन्दाज़ कारगर साबित हो रहा है,इसी क्रम मे आयोजित स्वास्थ शिविर एवं अन्य कार्यक्रम के तहत जगरगुंडा थाने पहुँचे सैकड़ों ग्रामीण,स्वास्थ्य कैंप में ग्रामीणों का किया गया इलाज, ग्रामीणों को दी गई दवाइयां,पुलिस ने रोजगार को लेकर दी शासन की योजनाओं की जानकारी,अंदरूनी गाँव के ग्रामीणों ने कुन्देड़ कैम्प खोलने की मांग रखी।ये बदलाव के संकेत हैं के ग्रामीण अब विकास चाहते हैं और ग्रामीणों को पता है सरकार कैम्प इसी लिए खोल रही है क्यों की कैम्प विकास की पहली सीढ़ी है।

