- चेंबर ने लिखा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र
विकास अग्रवाल/खरसिया।रेलवे द्वारा चलाई जा रही यात्री ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन के नाम पर 2 से 3 गुना अधिक किराया वसूल किया जा रहा है किराए की विसंगतियों को लेकर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष नई दिल्ली को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खरसिया के अध्यक्ष राम नारायण संटी सोनी द्वारा पत्र लिखा गया जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे द्वारा मार्च 2020 से सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था जो आज तक बंद है संक्रमण दर कम होने पर रेलवे द्वारा आम जनता के व्यापारिक कार्मिक सामाजिक आवश्यक आवागमन हेतु कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया जो स्वागत योग्य है किंतु इन सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम पर चलाया जा रहा है उक्त ट्रेनों के परिचालन में कई प्रकार के किराए तालिका के हिसाब से किराया वसूल किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है अतः सभी यात्री ट्रेनों का किराया पहले के हिसाब से ही एक समान रूप से लिए जाने की व्यवस्था करने की कृपा करें वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए भारतवर्ष में लगाए गए लंबे लॉकडाउन की वजह से आमजन आर्थिक संकट का सामना कर रहा है सामान्य यात्री ट्रेनों में भी रेलवे प्रशासन द्वारा अधिक किराया वसूला जा रहा है जिसे वहन करना रेल यात्रियों के लिए कठिन होता जा रहा है अतः रेल किराया कम किया जाना जनहित में उचित होगा साथ ही वरिष्ठ नागरिक दिव्यांगजन के लिए पूर्व में प्राप्त यात्री किराए में छूट वर्तमान में परिचालित विशेष यात्री ट्रेनों में स्थगित कर दिया गया है जिसका शीघ्र बहाल किया जाना जनहित में उचित होगा एवं खरसिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर लगाने का आदेश कुछ माह पूर्व हुआ था जो कि अभी तक नहीं लग पाया है कोच इंडिकेटर नहीं होने पर यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः शीघ्र अतिशीघ्र कोच इंडिकेटर लगवाने की व्यवस्था कर यात्रियों को राहत प्रदान करें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से उपरोक्त मांगों पर जनहित के लिए गंभीरता से विचार करते हुए पूरी करने का आग्रह किया गया l

