प्रांतीय वॉच

खल्लारी के विद्यालय परिसर में विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू द्वारा पौधारोपण कराया गया

Share this

 रवि सेन/बागबाहरा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी के विद्यालय परिसर में विद्यालय विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू द्वारा भव्य पौधारोपण का आयोजन कराया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के उन शिक्षक – शिक्षिकाओं के स्मृति में किया गया। जिनका मौत कोरोना संक्रमण से हो गया था। पौधारोपण के कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग, वन विभाग, शिक्षक – शिक्षिकाये, छात्र – छात्रायें, वरिष्ठजन शामिल हुये। खल्लारी के विद्यालय परिसर में नींम, करण, आम, ईमली, कटहल, सीता, गुलमोहर, संहित विभिन्न प्रजाति के 50 नग पौधों का रोपण हुआ। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, विशेष अतिथि खल्लारी थाना के सहायक उप थाना प्रभारी विनोद नेताम, खल्लारी के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रकार, प्रधान आरक्षक माधव यादव संहित वरिष्ठजन थे। इस दौरान अतिथियों का स्कुलीय बच्चों ने तालियों के गड़गडाहट के साथ स्वागत, अभिवादन किया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण आयोजन के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने कहा की इस धरती पर पंचतत्वों में वायु का भी बडा महत्व है और जिस वायु के निर्माण में इस धरती पर पेड़ पौधों का योगदान भी महत्वपुर्ण है। जिसके लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण होना भी आज भी जरूरी है। अच्छे वातावरण शुध्द हवाओं के लिए हमें स्वयं संकल्पीत होकर पौधों का रोपण करना भी जरुरी है। वहीं रोपीत पौधौं को बचाना और उसे बडा करना भी हमारा कर्तव्य है। जिस तरह से एक माॅ अपने बच्चे का पालन पोषण करते हुये अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुये उसे बडा कर जवाबदार इंसान बनाती, उसी तरह से इस परिसर के सभी रोपीत पौधों को बचाने व बडा करने के लिए उन पौधों को पुत्र व मित्र समझ कर बचाते हुये बडा करने के लिए पौधा का सेवा करते रहना है। जिसका पुन्य सभी स्कुली बच्चों को जरुर एक दिन मिलेगा। वहीं पौधारोपण आयोजन को विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, खल्लारी थाना के सहायक उप थाना प्रभारी विनोद नेताम, विद्यालय विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, स्कुल के प्राचार्य सुश्री सविता चन्द्राकर संहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। आयोजन का संचालन व्याख्याता एल.डी.चन्द्राकर ने किया। इस मौके पर विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, प्राचार्य सविता चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, समिति के सदस्य मिलुराम साहू, बरूण यादव, राकेश सिन्हा, व्याख्याता सुमन चन्द्राकर, लक्ष्मीधर चन्द्राकर, भुषणलाल सिरसौर, राजेन्द्र चौहान, हिमांचल साहू, देवकुमार साहू, सुभाष साहू, मनोज साहू, देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर, पुरी हरपाल, वेणुका साहू, सरोज सिंग, रिंकु ध्रुव, सोनवती ठाकुर, दिलिप गिलहरे व अमीन प्रधान संहित स्कुलीय बच्चे बडी संख्या में उपस्थित होकर स्कुल परिसर में पौधारोपण किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *