- कोविड 19 को लेकर शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हए त्योहार मनाने का किया गया अपील
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस थाना परिषर में मोहर्रम एवं रक्षाबंधन त्योहार को लेकर शांति समिति का बैठक थाना प्रभारी द्वारा रखा गया था जिस बैठक में हिन्दू ,मुस्लिम दोनो समाज प्रमुख उपस्थित थे | बैठक में मुख्य रूप से शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने को लेकर चर्चा की गई | वही थाना प्रभारी द्वारा कोविड 19 को लेकर शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हए त्योहार मनाने का अपील किया गया जिस पर दोनो समुदाय के लोगो ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सभी शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हए त्योहार मनाएंगे | साथ ही मुस्लिम समुदाय के सदर जफर अहमद ने कहा कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए हम लोगो ने त्योहार सार्टकट में मनायाए जाने का तय किया है जो मोहर्रम को लेकर खेल कूद किया जाता था उसे पूर्णतः बन्द कर दिया गया है सभी लोग अपना अपना ताजिया लेकर घर से सीधा कर्बला के लिए जाएंगे और पहलाम(विषर्जन) कर घर वापस आएंगे | शांति समिति के बैठक में पुलिस स्टाफ के साथ जिला कांग्रेस कमेटी सचिव आफताब आलम, सयुक्त महामंत्री अंजुम अंसारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपूजित सिंह देव, जफर अहमद, सादिक उर्फ पलटन, मौलाना कमाल अहमद, सिद्धनाथ चौबे, बिहारी पाल,छोटेलाल गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे|

