तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : स्कूल षिक्षा विभाग ने एक आदेष जारी करतें हुए राजनांदगांव खेल जोन को समाप्त करतें हुए राजनांदगांव को दुर्ग खेल जोन में षामिल कर दिया है। अब खिलाड़ियों को पांच जिलों के टीम के साथ प्रतिस्पर्धा करके दुर्ग जोन से खेलना पड़ेगा। राजनांदगांव को फिर से खेल जोन बनानें के लिए पीटीआई राणा अजय सिंह के नेतृत्व में षिक्षा मंत्री के नाम विधायक भुनेष्वर बघेल को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि दुर्ग जोन में बालोद, कबीरधाम, दुर्ग, बेमेतरा व राजनांदगांव जिलें के खिलाड़ी आपस में प्रतिस्पर्धा करके एक टीम दुर्ग जोन के नाम पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी। जिससें राजनांदगांव जिलें के खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ेगा। साथ ही बजट न होनें के कारण कई खेलों में खिलाड़ी भाग नहीं ले पाएंगे। गौरतलब है कि राजनांदगांव खेल जोन गत कई वर्शों से राश्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लानें में प्रदेष में पहलें व दूसरें स्थान पर रहा है। दुर्ग जोन से खेलनें पर सीधें प्रदेष को भी नुकसान होगा। इस दौरान राणा अजय सिंह, बाबूराव जनबंधु, त्रिलोक जांबुलकर, अनिल मेश्राम व राश्ट्रीय पदक विजेता आदि उपस्थित रहे।
राजनांदगांव खेल जोन को खत्म कर दुर्ग में शामिल करनें से खिलाड़ियों को होगा नुकसान

