- पॉवर कंपनी में सदभावना दिवस पर प्रतिज्ञा का वाचन
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में सद्भावना दिवस पर विद्युत कर्मियों द्वारा आपसी सद्भावना बनाये रखने का संकल्प लिया गया। पॉवर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए अपने – अपने कार्यलयों में ही सदभावना दिवस पर शपथ ली। कार्यालय प्रमुखों द्वारा सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा का वाचन करवाया गया। इस अवसर पर पॉवर होल्डिंग कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने अपने कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित सदभावना दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। छ्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रेडिंग एवं होल्डिंग कंपनी के अधिकारियों / कर्मचारियों ने धर्म, भाषा का भेद भाव के बिना भावनात्मक एकता को मजबूत बनाने सहित संवैधानिक माध्यम से मदभेद सुलझाने का शपथ लिया।

