तापस सन्याल/ भिलाई : हितेश के माता-पिता रोड एक्सीडेंट में खत्म हो जाने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के लिए डीओ अमित घोष ने इस बच्चे को ऑनलाइन ढ़ाई के लिए मोबाइल भेट किया, शासन द्वारा के हितेश कैंपेन का रहने वाला मामा के पास रहके 7 साल का पढ़ाई कर रहा है, डी अमित घोष ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीया
हितेश को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए डीओ अमित घोष ने दिया मोबाइल

