मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुडा में आज विद्यालयीन बच्चों के द्वारा अपने हाथों से आकर्षक राखि बनाना सीखे इस संबंध में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने बताया कि बच्चों में कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए भाई-बहन के पवित्र त्यौहार के लिए शाला के शिक्षक कांतिलाल साहू के मार्गदर्शन में बच्चों से रंग-बिरंगी राखियां बनाना सीखे तथा पालकों की उपस्थिति में अपने हाथों बनाए हुए राखियों का प्रदर्शन किया। रंग बिरंगे राखी को देखकर पालक गदगद हुए द्यपटेल बताते हैं कि इससे बच्चों में कौशल विकास आपस में सहयोग की भावना, अनुशासन आपसी तालमेल देखने को मिला राखी प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवन नेताम पूर्व सरपंच, पवन दीवान पूर्व उपसरपंच ,के पी अग्रवाणी संकुल प्रभारी, लोकेश साण्डे कांग्रेसी नेता ,चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक, कांतिलाल साहू, श्रीमती सुरैय्या टंडवीर श्रीमती तारा साहू के अलावा अनेक लोग उपस्थित हुए ।
बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां
