देश दुनिया वॉच

‘दर्द’ कम करने वाला इंजेक्शन लगते ही युवक ने तोड़ा दम, CCTV में लाइव मौत

Share this

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक को अस्पताल में अचानक पेट दर्द हुआ. उसके बाद उसे अस्पताल कर्मी ने इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाते ही युवक तड़पने लगा और उसकी तुरंत मौत हो गई. युवक की लाइव मौत सीसीटीवी में कैद हो गई. अब अस्पतालकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरा मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के निजी अस्पताल स्टार न्यू भारत हॉस्पिटल का है. दरअसल, एक युवक अपनी चाची को लेकर अस्पताल गया था. इसी बीच युवक के भी पेट मे दर्द होने लगा, तब अस्पताल कर्मियों के द्वारा युवक को दर्द का इंजेक्शन लगाया गया. इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद ही युवक ने छटपटाकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक की दम तोड़ने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के सामने स्थित स्टार न्यू भारत हॉस्पिटल के नाम से एक निजी अस्पताल है. घटना के वक्त अस्पताल की संचालिका भी मौके पर उपस्थित थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं, सीएमओ रेखा शर्मा का कहना है कि मैंने एक टीम अस्पताल में भेजी है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक को कौन सा इंजेक्शन लगाया गया था और उसके साथ क्या दिक्कत हो रही थी, रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. गढ़मुक्तेश्वर के डीसीपी पवन कुमार का कहना है कि जीशान की इंजेक्शन लगवाने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, मृतक का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित रखा गया है, इसकी एक रिपोर्ट सीएमओ को भेजी गई है, वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *