(बिलासपुर ब्यूरो) l दोनो राज्यसभा सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे उनके मार्शलो द्वारा धक्के की आड मे मारपीट की गई है ।यह बहुत ही शर्मनाक घटनां है ।शर्म करो भाजपा के लोग ।और शर्म सुनील सोनी सांसद को आनी चाहिऐ महिलाओ के विषय मे गंदी सोच रखने वाले मानव नही दानव है भाजपा ।बेटी बचाव बेटी पढाव का नारा देने वाले यही सोच रखते है । महिलाओ को जहा देवी का दर्जा दिया जाता है । वहा पर हम महिला काग्रेस बर्दाश्त नही करेगे । भाजपा अपनी पार्टी को साफ सुथरीं पार्टी कहती है तभी तो कभी सांसद , कभी विधायक लोग ही लोकतंत्र की हत्या करने मे आगे है । महिलाओ का मान मर्यादा करना सीख लो वर्ना आपके परिवार मे भी मॉ , बहन ,बेटी होगी । हम महिला कभी अपना अपमान बर्दाश्त नही करेगे । सुनील सोनी के पुतला दहन मे जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे , ब्लॉक अध्यक्ष डा निलम सिंह रतनपुर ,ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या रतनपुर ,ब्लॉक अध्यक्ष मधु पवन निर्मलकर बेलतरा , ब्लॉक अध्यक्ष सुकृता खूटे , रजनी आगर जिला सचिव , शैल जयसवाल,मिंकू मैत्री , रानी साहू, शिव कुमारी , सुनीता सूर्यवंशीं , रिद्धि साहू , सुनीता सिह राजपुत,सुशीला सूर्यवंशीं , हिना कौसर, राजकुमारी सिंह , शिवकुमारी सारथी , सरोज , सीमा, अनीशा, संतोषी कश्यप , कौशल्या बाई उपस्थित रही ।
- ← विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत से मिला चिरमिरी का प्रतिनिधि मंडल , नवगठित मनेन्द्रगढ़ जिले का मुख्यालय नगर पालिक निगम चिरमिरी की परिधि में बनाने कि मांग की
- प. बंगाल: ममता बनर्जी को झटका, चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच करेगी CBI, हाई कोर्ट ने दिया आदेश →