चिरमिरी / कोरिया (भरत मिश्रा ) | वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुक्तेश्वर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने छ.ग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत से मुलाकात कर मनेन्द्रगढ़ जिले का नाम मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी करने कि मांग की | इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डॉ महंत से कहा की, बीते 15 अगस्त को घोषित किये गए जिले में केवल मनेन्द्रगढ़ का नाम होने से चिरमिरी के नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है एवं चिरमिरी का नाम नहीं होने से क्षेत्र की जनता ठगा सा महसूस कर रही है | प्रतिनिधि मंडल ने मांग की नवगठित मनेन्द्रगढ़ जिले का मुख्यालय नगर पालिक निगम चिरमिरी की परिधि में बने । चिरमिरी में राजस्व भूमि कि कमी नहीं है | पलायन और अस्तित्व कि मार झेल रही चिरमिरी में बंद होती खदाने, श्रमिकों की घटती संख्या, घटते व्यापार से चिरमिरी की जनता को सरकार से बहुत उम्मीदे थी कि क्षेत्र के कुछ बेहतर होगा, इस समय ऐसे फैसले से चिरमिरी कि जनता में काफी मायूसी छाई हुई है, आम जनता को भविष्य कि चिंता सताने लगी है | प्रतिनिधि मंडल कि मांग पर डॉ महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत ने आश्वाशन दिया कि इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र कि जनता को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगा | इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश प्रीतम, वरिष्ठ पत्रकार भरत मिश्रा एवं श्रीराम बरनवाल उपास्थित रहें |