राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव का विभाजन कर नया जिला बनाने की घोषणा के बाद चौकी से शुरु हुआ विवाद अब मोहला और मानपुर तक पहुंच गया है। इन तीनों क्षेत्रों के साथ इस विरोध में छुरिया भी शामिल हो गया है। चौकी ने पहले अपना नाम जोडऩे प्रदर्शन किया और जैसे ही चौकी का नाम जुडा़, मोहला और मानपुर इसके विरोध में आ गया और दोनों जगहों में प्रदर्शन हुआ। उधर छुरिया के लोग लामबंद हो रहे हैं कि उन्हें इस नए जिले में नहीं शामिल होना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त की सुबह मोहला-मानपुर को नया जिला बनाने की घोषणा की तो नए जिले में चौकी का नाम शामिल नहीं होने पर वहां चक्काजाम कर दिया गया। दूसरे दिन चौकी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने नए जिले का नाम मोहला-मानपुर-चौकी रखे जाने की घोषणा कर दी। यह घोषणा होते ही मोहला और मानपुर में विरोध शुरु हो गया।और उग्र होगा प्रदर्शन: स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहला और मानपुर के लोगों ने चौकी का नाम नहीं हटाने पर और उग्र प्रदर्शन की बात की है।चौकी के नाम को जोड़े जाने का विरोध: मोहला और मानपुर में सोमवार रात लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। रात में टायर जलाकर विरोध जताया गया और फिर मंगलवार को लोगों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार मोहला और मानपुर में मंगलवार को बंद रखा गया।
मोहला होगा जिला मुख्यालय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कर दिया कि मोहला-मानपुर-चौकी जिले का मुख्यालय मोहला होगा। जिला मुख्यालय में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय होंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ मानपुर और चौकी में भी कुछ विभागों के कार्यालय होंगे। मुख्यमंत्री बघेल मंगलवार अपने निवास कार्यालय में नवगठित मोहला-मानपुर-चौकी जिले से आए नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि नए जिला बहुत जल्द अस्तित्व में आएगा। संसदीय सचिव और मोहला मानपुर के विधायक इंदरशाह मंडावी ने नए जिले के गठन के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता इस ऐतिहासिक सौगात के लिए सदैव आभारी रहेगी।
छुरिया में विरोध शुरू
छुरिया में कल 18 अगस्त को बैठक रखी गई है। दरअसल नए जिले में कम से कम दो विधानसभा क्षेत्र रखे जाने की चर्चा के बीच छुरिया (खुज्जी विधानसभा क्षेत्र) को मोहला-मानपुर-चौकी जिले में शामिल किए जाने की चर्चा के बाद छुरिया में भी विरोध शुरु हो गया है। छुरिया में स्थानीय लोगों ने बुधवार को इसे लेकर बैठक बुलाई है। छुरिया संवाददाता राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया ब्लाक को मोहला-मानपुर-चौकी जिला में शामिल होने के विरोध में छुरिया विकासखंड के सभी जनप्रतिनिधि, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, सरपंच, पंच, ग्राम पटेल, व्यापारी संघ, प्रबुद्ध जन, पत्रकारों, समस्त समाज प्रमुखों को इस विषय में सामुदायिक भवन छुरिया में 18 अगस्त दोपहर एक बजे बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।