प्रांतीय वॉच

सरोना स्वास्थ्य केंद्र के बी. एम. ओ. डॉक्टर सुशील गुप्ता व उनकी पत्नी के ऊपर नकाबपोशों ने किया जानलेवा हमला

Share this

■ गफ्फार मेंमन विधायक प्रतिनिधि सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ लोगों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर डॉ गुप्ता का जाना हाल-चाल…!!
■ जल्द से जल्द डॉक्टर सुशील गुप्ता के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के नकाबपोशों को पकड़वाने की दिया आश्वासन..!!

अक्कू रिजवी/कांकेर ; कांकेर सरोना जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर लगे प्राथ.स्वा.केद्र .सरोना के वरिष्ठ डॉक्टर सुशील गुप्ता और उसकी पत्नी पर गांव के ही दो लड़कों ने मंगलवार रात्रि 8:30 बजे डंडे लेकर आए और इलाज के बहाने डॉक्टर को आवाज दिए। डॉक्टर साहब कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही उन्होंने डंडे से वार करना प्रारंभ कर दिए। आवाज सुनकर डॉक्टर की पत्नी ने बीच-बचाव करने के लिए आए और उनको भी उस 2 गुंडों ने नहीं बख्शा। डंडे से उनको भी मारना चालू कर दिए । डॉक्टर साहब को सिर , हाथ को डंडे से मारा गया है और उनको बहुत चोटें आई है। डॉक्टर साहब ने बताया मंगलवार को अस्पताल समय में एक महिला पानी भरने के लिए अस्पताल परिसर में आई थी उसको मना किया गया कि बाहर से पानी ले जाए करो। दिन भर सभी मरीजों का इलाज किया गया रात्रि को 8:30 बजे दो युवक नकाबपोश की स्थिति में आए और आवाज देकर इलाज के बहाने मुझे बुलाया गया मेरे आने पर उन्होंने डरने से मारना प्रारंभ किया बीच-बचाव करने आए मेरी पत्नी को भी डंडे से मारा गया हम लोग बुरी चादर गए और आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया गया। एक का चेहरा पहचान कर लिया गया है। डॉक्टर साहब पत्नी ने भी बताई वे दोनों डंडे लेकर आए थे मैं बीच-बचाव करने आई मुझे भी बुरी तरह मारा गया यदि बचाव नहीं करती तो डॉक्टर साहब को अध मारा कर देते या फिर जान से भी मार देते। मैं चाहती हूं थी दोनों लोगों को कार्यवाही कर सजा दी जाए। इसकी जानकारी दुधावा चौकी मैं सूचना दी गई मौके पर आकर थाना प्रभारी अजय साहु के द्वारा प्रारंभिक जांच पड़ताल की गई एवं सरोना गांव की है दो युवकों को पकड़ कर पूछताछ करने के लिए अस्पताल परिसर में लाया गया था संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर सुशील गुप्ता को सरोना अस्पताल में सेवा देते हुए 35 वर्ष गुजर गए हर समय मरीजों को इलाज करते हैं किसी प्रकार से लोगों के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है सबके साथ अच्छे व्यवहार करते हुए इतने वर्ष बीत गए । डॉ गुप्ता मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति हैं 24 घंटा सेवा देने के लिए तत्पर हैं। थाना प्रभारी अजय साहु से पुछने पर पर बताइए की दो लोगों की जानकारी करार पर हिरासत में ले लिया गया है डॉ गुप्ता की एफ आई आर पर जांच पड़ताल किया जावेगा और हमलावरों पर उचित कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दी जावेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *