नई दिल्ली | अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति के बीच भारत समेत कई देशों का वहां से अपने लोगों को निकालना जारी है. भारत ने बीते दिन कई लोगों को निकाला, आगे भी ये मिशन जारी रहेगा. दूसरी ओर तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया से अपील की है कि उनकी सरकार को मान्यता दी जाए. अफगानिस्तान पर ताज़ा अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें… बुधवार को काबुल में ही तालिबानी नेताओं ने हामिद करजई से मुलाकात की. तालिबान की ओर से अनस हक्कानी ने इस बैठक की अगुवाई की. जबकि हामिद करजई के अलावा अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह भी बैठक में मौजूद रहे. तालिबान ने हामिद करजई को दोहा में होने वाली बैठक में बुलाया है, जहां पर सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी. अफगानिस्तान के जलालाबाद में तालिबानी लड़ाकों द्वारा सड़क पर ओपन फायरिंग की गई है. यहां पर लोगों द्वारा अफगानिस्तान का राष्ट्रीय झंडे के दफ्तरों पर लगाए रखने की मांग की जा रही थी, इसी को लेकर हो रहे प्रदर्शन में सड़क पर भीड़ इकट्ठा हुई. और इन्हें तीतर-बीतर करने के लिए तालिबान ने लोगों पर फायरिंग कर दी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हामिद करजई (Hamid Karzai) दोहा में होने वाली तालिबान के साथ बैठक में शामिल होंगे, जिसमें आने वाली सरकार के गठन को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह समेत अन्य कई नेता भी शामिल होंगे.
जलालाबाद में झंडे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लोग, तालिबान ने बरसा दीं गोलियां
