संदीप दीक्षित/बचेली। कोरोना काल के लंबे समय के अंतराल राज्य सरकार के पहल के बाद इन दिनों बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास का आयोजन बच्चों की पढ़ाई के लिए किया जा रहा है । जिसमे शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ा रहे हैं वही बचेली के पुराना मार्केट में वार्ड क्रमांक 10 के मंगल भवन में एक शिक्षक व दो शिक्षिका द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है बच्चों को अबेकस के द्वारा गणित विषय को बड़े ही सरल रूप में पढ़ाया व समझाया जा रहा है । जिसे लेकर बच्चे भी पढ़ाई में काफी रुचि दिखा रहे हैं । बता दे कि इन दिनों स्कूल पूरी तरह से खुले नही है ऑनलाइन के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है । इस तरह के मोहल्ला क्लास से बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह देखा जा रहा है । वार्ड क्रमांक 10 में संचालित मोहल्ला क्लास के शिक्षिका श्रीमती शिरीन व शिक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि नगर पालिका अध्य्क्ष पूजा साव व उपाध्यक्ष उस्मान खान के सहयोग से उन्हें मंगल भवन बच्चों को पढ़ाने के लिए उपलब्ध कराया गया । अभी 14 बच्चे पड़ने के लिए आ रहे हैं जिन्हें दोपहर 3 बजे से 5बजे तक पढ़ाया जाता है कुछ एनएमडीसी कर्मचारियों के बच्चे भी पड़ने आ रहे हैं । सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाया जाता है । उन्होंने बच्चों के पढ़ाई के लिए बैठने की व शौचालय की व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों से व प्रशासन से सहयोग की अपील की है।
वार्ड क्रमांक 10 में चल रही मोहल्ला क्लास, शासन, प्रशासन से सहयोग के लिए शिक्षक कर रहे अपील, व्यवस्थाओं की कमी के बावजूद बच्चों को दे रहे शिक्षा
