बिलासपुर : लोकतंत्र के मंदिर में छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों के साथ हुए अभद्रता पूर्ण व्यवहार जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है l ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 4 रेलवे परिक्षेत्र के अध्यक्ष मोती थारवानी ने कहा कि जिस प्रकार राज्यसभा में हमारे छत्तीसगढ़ के सांसद श्रीमती छाया वर्मा व श्रीमती फूलों देवी नेताम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस के साथ भाजपा के इशारे में मारपीट की वह अत्यंत ह्रदय व्यतीत पहलू है भाजपा के राज में महिलाएं अब संसद के भीतर भी सुरक्षित नही है ,राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की पिछड़ा वर्ग की महिला सांसद श्रीमती छाया वर्मा और एसटी वर्ग की महिला सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम के साथ ,पुरुष मार्शल और भाजपा के सांसदों द्वारा धक्का-मुक्की कर चोटिल करना अत्यंत ही शर्मनाक है महिला सांसदों का अपमान हमारे देश की महिलाओं का अपमान है l
महिला सांसदों का अपमान देश की महिलाओं का अपमान: मोती थारवानी
