प्रांतीय वॉच

राज्य सभा मे महिला सांसदों से अभद्र व्यवहार के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया 

Share this
समैया पागे/बीजापुर : मोदी सरकार में राज्यसभा में महिला सांसदों से अभद्र व्यवहार किये जाने का विरोध करते हुए आज भोपालपटनम बस स्टैंड में क्षेत्रीय  विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार हाय हाय,मोदी सरकार महिलाओं से अभद्र व्यवहार करना बंद करो के नारे के साथ किया गया पुतला दहन,इस पुतला दहन कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,सदस्य कृषक कल्याण परिषद बसन्त ताटी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम,जनपद अध्यक्षा निर्मला मर्पल्ली,जिला पंचायत सदस्या सरिता चापा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश पामभोई,विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, ब्लाक महामंत्री सालिक नागवंशी,उपाध्यक्ष नगर पालिका पुरुषोत्तम सल्लुर,बाबू लाल राठी,सुनील गुरला जनपद सदस्य,नीला लम्बाड़ी,कमला लम्बाड़ी,अनिता सोनला, सरिता लम्बाड़ी , अश्वनी यालम जनपद सदस्या, पापका पारेट, कौशल्या कुरशम, अनुबाई यालम,बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *