कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग युवा(AICC HUMAN RIGHTS YOUTH) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वरिंदर कुमार फूल जी के निर्देशानुसार एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री नील गैलियर जी के अनुसंशा से कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान, क्रियाशील, ईमानदार व सक्रिय कार्यकर्ता श्री मैकलीन थॉमस जी को बिलासपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त की l थामस ने कहा कि काग्रेस के सभी वरिष्ट जनो के स हो य ग से जिले मे दौरा कर हर ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कर अपने संगठन को मजबूती प्रदान करूंगा
मानव विभाग युवा के बॉबी थामस समस्त जिला अध्यक्ष बने
