संजय महिलांग/नवागढ : नवागढ़। भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेमेतरा रोड स्थित नवागढ़ विधानसभा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में भारतमाता के छायाचित्र का पूजन कर ध्वजारोहण कार्यक्रम सपंन्न कर राष्ट्रगान किया गया।
महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि आज का दिन देश के लिए सर्वोच्य बलिदान करने वाले सभी शहीदों को याद करने का दिन है। आज पूरी दुनिया कोरोना की इस महामारी से आजादी चाहती है। आज पूरी मानवता कोरोना से लड़ रही है और हमारा देश एक पड़ोसी से। आज जब सारी मानवता को एक होकर इस विपदा से निजात पाने को लेकर काम करना है, वहीं अपनी विस्तारवादी नीतियों के कारण हमारा पडौसी सीमा पर संघर्ष उत्पन्न कर रहा है। लेकिन हमारे देश के जवानों ने सीमा पर माकूल जवाब देकर देश की सीमाओं की रक्षा की और उसके लिए अपना सर्वोच्य बलिदान भी दिया। यही बलिदान और हमारे देश की गौरवशाली परम्परा हमें आगे बढ़ने की देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती है, नई उर्जा देती है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू,एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी,पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, श्रीकांत सिंह ठाकुर, पार्षद टीकम पूरी गोस्वामी, पार्षद रमेश निषाद, पार्षद राधा गोलू सिन्हा, सुरेश निषाद, महेश टण्डन, विनोद साहू, युवराज ठाकुर,कृष्णा ध्रुव, उमा मिश्रा, फूलचंद साहू, सैबी खुराना, दुर्जन साहू, रमणीक गुप्ता,तनु दीवान, बहोरन सिंह ठाकुर,सुदेश हरि श्रीवास्तव, दुर्गेश शर्मा,अवतार यादव, दिनेश साहू, सुभाष महिलांग, राजेन्द्र यादव, रामाधार ध्रुव, राजेश चतुर्वेदी, कुलेश्वर सिन्हा,रिंकू चौहान, विनय गेडाम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।