प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न

Share this
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिले में कोरोना प्रकरण कम होने लगे है। आमजनों को सहूलियत देने जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी साप्ताहिक बाजार संचालन की अनुमति दी गई है। बाजार सहित अन्य भीड़ वाले जगह पर कोविड नियमों का पालन करते हुए एहतियात बरती जाए। कोविड संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है, ऐसे में आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता से करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कोविड जाँच और कोविड टीकाकरण में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाना भी जरुरी है। आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कोविड संक्रमण की रोकथाम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जिला अस्पताल में एक शव वाहन की आवश्यकता है। वहीं गोलापल्ली और अधिकारीरास में अपूर्ण अस्पताल भवन को जल्द पूर्ण करवाने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों को नियंत्रित करने हाट बाजार अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने कहा गया। बैठक में 15वें वित्त अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष 15वें वित्त अंतर्गत प्राप्त एक करोड़ 35 लाख की राशि से जिले में विभिन्न कार्यों का संपादन किया जाएगा। जिसमें नाली निर्माण कार्य, सीसी सड़क निर्माण कार्य, स्कूल भवन निर्माण, मरम्मत आदि कार्य शामिल हैं। वहीं कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि 93 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पर क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य प्राप्त है जो सितम्बर तक पूर्ण की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् 9550 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है। गोठानों में वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसका विक्रय वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य जगहों पर भी जारी है साथ ही भुगतान की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी प्रकार पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारियों द्वारा सामान्य सभा को विभागीय योजनाओं एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, जिला पंचायत के सदस्य गण सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *