अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पखांजूर थाना से स्थानांतरित होकर आ रहे शरद दुबे टी आई अब कांकेर कोतवाली के नए प्रभारी बनाए जा रहे हैं । गत दिवस पुलिस प्रशासन में हुए कुछ फेरबदल के अनुसार कांकेर के वर्तमान कोतवाली प्रभारी श्री डीएस देहारी यहीं कांकेर में ही रक्षित केंद्र में पदस्थ किए जा रहे हैं। इसलिए उनके स्थान पर पखांजूर थाने से शरद दुबे जी का स्थानांतरण किया गया है। उनके विषय में पुलिस सूत्रों तथा आम जनता का कथन है कि वह एक नौजवान क्षमतावान पुलिस अधिकारी हैं, इनका पखांजूर का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ रहा है ,जहां उन्होंने अपराधों की रोकथाम में बहुत सक्रियता दिखाई है। इन्हीं तथ्यों के मद्देनज़र अब उन्हें बड़े थाने का प्रभार दिया जा रहा है । आशा की जाती है कि शरद दुबे जी शीघ्र ही कांकेर कोतवाली आकर अपना कार्यभार विधिवत ग्रहण करेंगे।
शरद दुबे होंगे कांकेर कोतवाली के नए प्रभारी

