कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर: 75 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर, एक मात्र मान्यता प्राप्त संगठन साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल के, बिलासपुर, अनूपपुर, मनेन्द्रगढ़, ब्रजराजनगर, चाम्पा, शहडोल, करंजी, कोरबा, रायगढ़ शाखाओं सहित अन्य स्थानों में सौहार्दपूर्ण तरीके से तिरंगा फहराया गया। इस तारतम्य में बिलासपुर के बुधवारी बाजार कार्यालय में, केंद्रीय अध्यक्ष श्री तपन चटर्जी ने महात्मा गांधी के चित्र में माल्यार्पण कर तिरंगा ध्वज फहराया। मंडल समन्वयक श्री बी. कृष्णाकुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ,कार्यक्रम में सभी को स्वागत किया। इस दौरान समस्त केंद्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित स्काउट व गाइड्स के बच्चों ने, राष्ट्रगान एक स्वर में गाकर तिरंगे को नमन व माँ भारती का वंदन किया। प्रतिवर्ष की भांति मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम से जुड़े, कर्मवीरों को सम्मान किया जाता है। ज्ञात है कि हर वर्ष मजदूर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों से मिलकर उनका स्वास्थ्य के हाल पूछते हुए फल वितरण का कार्यक्रम करता था। लेकिन 2020 मैं कोविड-19 के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस में कोरोनावायरस का रूप में काम किया लगभग 100 रेल कर्मचारियों को मजदूर कांग्रेस ने मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर के उपस्थिति में सम्मानित किया। इसी तारतम्य में बिलासपुर स्टेशन के बड़े स्तंभ सफाई मित्र, जिन्होंने कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी स्टेशन को स्वच्छ और सुंदर रखने, कर्मचारी व यात्रियों को बीमारी से बचने में अनूठा योगदान जारी रखा है और कुली भाइयों का, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन व मिठाई का वितरण मंडल समन्वयक श्री बी कृष्णा कुमार के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य टिकट निरीक्षक स्टेशन प्रभारी मो. नासिर खान , टिकट चेकिंग एसोसिएशन, ओपन शाखा, रनिंग शाखा, के पदाधिकारियों ने मुख्य हेल्थ निरीक्षक के समस्त कर्मचारियों का अभिनन्दन कर व शुभकामनाएं | इस अवसर पर मस्त जोक कांग्रेस का केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार स्वाईं, शाखा सचिव- श्री जी एस आईच, श्री एम डब्ल्यू इस्लाम, श्री आर के यादव एवं श्री तुहिन घोष, श्री वीरेंद्र सक्सेना, श्री धीरज गुलहरे, श्री युवराज नायडू, श्री विशाल दमाई, श्री शैलेन्द्र पारधी, श्री अनंतरामन, श्री प्रह्लाद भोई, श्री एम के सिंह, श्री श्यामल मोदक, श्री हेमंत साहू व श्री अनिल सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय, और वंदे मातरम वंदे मातरम के साथ हुआ।
रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई मित्र व कुलियों को मास्क, सेनेटाइजर वितरण कर सम्मानित किया गया
