संतोष ठाकुर /तखतपर । श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नर्मदा धाम बेलपान से शिव भक्त के द्वारा जल अभिषेक करने पदयात्री कांवरियों का मंडी चौक स्थित किशन फर्नीचर में हिंदू एकता मंच एवम हिन्दू एकता मंच द्वारा सभी कांवरियों को जलपान चाय बिस्किट करा कर स्वागत किया। जिसमें हिन्दू एकता मंच के लोग उपस्थित रहे। जिसमे प्रमुख रूप से घनश्याम शिवहरे , विक्रम सिंह ठाकुर , धनंजय सिंह क्षत्री, मोहित सिंह राजपूत , निरंजन सिंह क्षत्री, आकाश ठाकुर, गजेंद्र गुप्ता, शुभम पांडेय्, संग्राम सिंह , घनश्याम श्रीवास , मनोज कश्यप,जयप्रकाश देवांगन,विमल बाजपेयी, राम, आकाश गुप्ता, मोनू ताम्रकार,सरजू साहु, शेखर सिंह, सूरज श्रीवास, भरत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
- ← नगरपालिका कुम्हारी की सामान्य सभा सम्पन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- महारूद्राभिषेक करने उमड़ पड़े मैनपुर नगरवासी →