क्राइम वॉच

पलारी पुलिस को मिली एक और सफलता: चिंटफंड कंपनी के 2 आरोपी को दबोचा, 128 निवेशकों का 38,18,010 रूपये से ज्यादा की ठगी

Share this

निर्मला रजक/ पलारी : थाना पलारी अपराध क्रमांक 471/2016 धारा 420,34 भादवि0, 4,5 चिटफण्ड्स अधि0 6,10 छ0ग0 के नि0के हितों का संरक्षण अधिनियम में आरोपी सुखदेव सिंह पिता रघुवीर सिंह उम्र 50 वर्ष पता ग्राम, पोस्ट झलियनपालन जिला रोपर पंजाब को दिनांक 06.07.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एवं प्रकरण के आरोपी निर्मल सिंह भंगु पिता गुरूदयाल सिंह भंगु उम्र 66 वर्ष साकिन मोहाली पंजाब तरलोचन सिंह पिता साधु सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन भोजमाजरा रोपड पंजाब को पुलिस अधीक्षक कल्याण एलेसेला, अति0 पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के दिशा निर्देश पर दिनांक 17 अगस्त को बेमेतरा से गिरफ्तार किया गया है वर्तमान में आरोपी त्रिलोचन सिंह ऊर्फ तरलोचन को जिला जेल महासमुन्द में निरूद्ध करने तथा आरोपी निर्मल सिंह भंगु को केन्द्रीय जेल मुक्तसर पंजाब जेल में रखने ओदशित किया गया है एवं इसी प्रकरण के एक आरोपी गुरूनाम सिंह पिता सोहन सिंह उम्र 60 वर्ष साकिन खबरा पोस्ट सिन्धबलवंत रोपड पंजाब का मृत्यु हो गया है। जिसका प्रकरण में मृत्यु प्रमाण पत्र जप्त किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीयों की सघन पता तलाश जारी है शीघ्र ही अन्य आरोपीयों की गिर0 की जायेगी। PACL प्रकरण के आरोपीयों का 8,47,77,216/रूपये का अचल संपत्ति का दस्तावेज जप्त किया गया है। उक्त अचल संपत्ति को माननीय लोढा कमेठी के मार्ग दर्शन में जिला कलेक्टर के माध्यम से निलामी कार्यवाही की प्रक्रिया की जा रही है। जिससे निवेशकों का पैसा जल्द वापस करने वर्तमान में सभी जगह के एसडीएम कार्यालय में फार्म भरवाने की प्रक्रिया जारी है। आरोपीगणों के गिरफ्तारी कार्यवाही में निरीक्षक सीआर चन्द्रा थाना प्रभारी देवेन्द्र पुरैना का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *