● महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरूवा बारी योजना और गौठान की योजना पर हुई विस्तृत चर्चा ।
● स्टेशन चौक से महामाया मार्ग का चौड़ीकरण शीघ्र।
तापस सन्याल/कुम्हारी । मंगलवार को नगरपालिका परिषद कुम्हारी की सामान्य सभा की बैठक पालिका सभागार में दोपहर 1 बजे संम्पन्न हुई। बैठक में निर्धारित विषयों पर बिंदुवार चर्चा प्रारंभ कर महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए , साथ ही कुछ मुद्दों पर पार्षदों द्वारा प्रश्न पूछ कर समाधान भी प्राप्त किया गया सर्वप्रथम विद्युत व्यवस्था पर चर्चा की गई वार्ड क्रमांक 4 से चार में नाली पीसीसी मार्ग वार्ड क्रमांक 18 में आरसीसी नाली वार्ड क्रमांक 23 में आरसीसी नाली निर्माण जो कि 100 एचपी व्ही टी पंप क्रय हेतु प्राप्त निविदा दर पारित किया गया इसी बीच समस्त वार्डों में निर्मित सांस्कृतिक भवनों के संचालन का ठेका पद्धति से लागू करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया जिस पर कुछ पार्षदों ने पुनर्विचार करने का अनुरोध किया नगर पालिका परिषद द्वारा निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया गया कि सांस्कृतिक भवनों के उपयोग पर भवन संरचना के अनुसार न्यूनतम राशि पांच हजार एवं अधिकतम दस हजार प्रतिदिन की दर से उपयोगकर्ता द्वारा निकाय को अग्रिम भुगतान करना अनिवार्य होगा । कुम्हारी वासियों को सड़क सुविधा हेतु मार्ग चौड़ीकरण का कार्य कराए जाने के प्रस्ताव पर स्टेशन चौक से महामाया मंदिर तक 18 मीटर चौड़े मार्ग निर्माण का प्रस्ताव पारित कर प्रभावितों को शासकीय दर पर मुआवजा दिया जाना स्वीकृत किया गया l उपरोक्त सड़क पर दोनों ओर ढकी हुई नालियां एवं पैदल मार्ग हेतु पाथवे तथा किनारों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कराए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सी जी सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा कुशल अकुशल कर्मचारियों की आपूर्ति कार्य में असहमति की स्थिति में अमानत की राशि राजसात करते हुए जप्त करने विषयक विचार एवं निर्णय पारित किया गया वार्ड क्रमांक एक बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण फेस टू हेतु पी आई सी बैठक में दिए गए स्वीकृति की अनुशंसा पर विचार कर प्रस्ताव पारित किया गया ।वार्ड क्रमांक 19 जंजगिरी रहवासियों की प्रवेश द्वार निर्माण की मांग को एल्डरमैन अशोक साहू द्वारा अध्यक्ष के समक्ष रखा गया जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति देते हुए उनकी मांग को स्वीकार किया । महत्वाकांक्षी नरवा,गरवा, घुरूवा, बारी योजना और गौठान की योजना पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए गोठान के माध्यम से आय के स्रोत बढ़ाने वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने गोबर का सदुपयोग कर नई वस्तुएं निर्माण करने के संबंध में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि वे इस दिशा में सार्थक प्रयास कर नगर विकास के लिए अपना योगदान दें। सामान्य सभा की इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा उपाध्यक्ष के रवि कुमार, विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, प्रमोद सिंह राजपूत, राकेश कुर्रे, महेश सोनकर, यूजेन्द्र साहू, ओमनारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर , सुधाकर त्रिपाठी, ओंकार मारकंडे, विनोद बंजारे, नीतू रावते, श्रीमती जानकी, शान्ति टण्डन, लता खैरवार, रागिनी निषाद, कुमारी बाई निषाद, अरुणा साहू, सती यादव, ललिता ध्रुव, एल्डरमेन पवन अग्रवाल, विष्णु देवांगन, तीरथ पटेला, अशोक साहू एवं ललित सिंह राजपूत सहित नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।