प्रांतीय वॉच

मुंगेली : CMHo दफ्तर से सालों से जमें एक अधिकारीए करोड़ो के हो रहे वारे न्यारे

Share this

सरकारी कुर्सी में बैठ लंबे समय से हो रहा तखतपुर विधानसभा के एक राजनैतिक दल के लिए बनाई जाती है रूपरेखा
फर्जी नियुक्तिए एफआईआर के फरमान के बावजूद चल रहा धड़ल्ले से अफसरशाही
प्रशासनिक फ़ोटोबाजी में माहिर इस अधिकारी को है किसका सरंक्षण
बदली सरकार के बाद भी न इनकी कुर्सी बदली और ना ही इनका रवैया
कौन है स्वास्थ्य महकमे में खुली छूट देने वालाघ्
स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे जिम्मेदारश्

सुनील नार्गव/मुंगेली : कहने को तो एक अधिकारी और एक जिले में अधिकतम तीन वर्ष के लिए कार्यकाल रहता है किन्तु मुंगेली जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दफ्तर में सीएमएचओ अनेको आए और गए परन्तु एक मोटी मलाई वाला पद ऐसा देखा जा रहा है जिसके पास सिर्फ करोड़ो रुपयों के आबंटन और खर्च की रुपरेखा अपने मनमाफिक बना सालों से टिके हुए है। मजेदार बात यह भी देखने को मिल रही हैं जो सरकार आयी अथवा बदल भी गई मगर इस अधिकारी के ताशीर में कोई फर्क नही पड़ा है। संबंधित अधिकारी के सांठगांठ से अनेको फर्जी नियुक्ति अनियमितता पूर्ण खरीदी के शिकायतों की ढेर लगी हुई है इसके बावजूद इस अधिकारी का कोई बाल बांका नही हो रहा है। सरकार अथवा जिम्मेदार अधिकारी तनिक भी कर्तव्यपरायणता का परिचय दें तो पता नहीं इस अधिकारी के कितने कारनामे उजागर होंगे मगर यह सब तो नही बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी ये अपने विभाग के लिए बढ़चढ़ के सामने हो फ़ोटोबाजी कर सक्रियता दिखाते है। स्वास्थ्य महकमा यदि चंद समय इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतों को संज्ञान में ले कार्यवाही कर तो मुंगेली मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सालों से हो रहे अनियमितता भ्रष्टाचार के बहुत मामले सामने आएंगे। मगर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लंबे समय से टिके इस अधिकारी की शिकायत अब सेंट्रल लेबल में किए जाने की तैयारी है साथ ही इनके वर्षो के आय व्यय का पुलिंदा भी एसीबी व ईओडब्लू को सौंपे जाने की तैयारी एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही मुंगेली ब्डभ्व् दफ्तर में पदस्थ इस अधिकारी के काले कारनामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

करोड़ो का है बंगला, खानसामा भी चल रहा बुलेट में

बता दें सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ इस अधिकारी के कुर्सी का जोड़ राजनीतिक संरक्षण के चलते फेविकोल से भी मजबूत दिखाई दे रहा है जिसके चलते अभी तक इनके काले कारनामो के खिलाफ ना ही कोई कार्यवाही देखी गई न ही वर्षो से जमे रहने के बाद स्थानांतरित किया गया। मुख्यालय से बाहर बिलासपुर से ये अपनी अवश्यकतानुसार प्रशासनिक बैठकों अथवा नेताओ के आगमन पर प्रायः यह देखे और पाए जाते है शेष समय इनकी सक्रियता अप्रत्यक्ष रूप से तखतपुर विधानसभा के लिए एक राजनैतिक दल की दुकानदारी चमकाने रहती है। और वो भी दल अभी सत्ता से बाहर है बावजूद उनके लिए ही रूपरेखा बनाई जाती है। बता दें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लंबे समय से मुंगेली में जमे इस अधिकारी के एक रिश्तेदार का राजनैतिक सफर किसी जमाने के तखतपुर की राजनीति से गहरा ताल्लुकात रखता रहा अब स्वयं अथवा किसी और क लिए इनकी भविष्य के राजनैतिक महत्वाकांक्षा से जुड़े रहने के कारण अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी मुलाजिम होने के बावजूद तखतपुर विधानसभा के लिए रूपरेखा बनाने का गुपचुप काम लंबे समय से किया जा रहा।करोड़ो रुपये भ्रष्टाचार से बनाये अकूत संपत्ति पर फिलहाल सरकारी खुफिया एजेंसी की पैनी दृष्टि नही पड़ी है जिस भी दिन पड़े छापेमारी कार्यवाही में चैकाने वाले मामले का खुलासा होना तय है। बहरहाल इनकी रंगत में यह भी देखने मिलता है कि करोड़ो रूपये के आलिशान बंगलो में एक सरकारी लोकसेवक का रहना और अपने खानसामे तक को बुलेट जैसी मोटरसाइकिल उनके जन्मदिन में गिफ्ट देने से इनकी अकूत काली कमाई और भ्रस्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है।बहरहाल शासन प्रशासन की पैनी नजर अनेको रासायनिक मजबूरियों के चलते न पड़ रही हो मगर जिस भी दिन ऊंट के पहाड़ के नीचे होगा सारा भ्रस्टाचार उजागर हो एक बड़ी कार्यवाही देखने मिलेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *