अक्कू रिजवी/कांकेर। विधानसभा क्षेत्र कांकेर के अन्तर्गत विकास खण्ड नरहरपुर के 12 ग्रामों के परिक्षेत्र स्तरीय गोंड़वाना सामुदायिक भवन धनोरा हेतु मांग को लेकर तथा ग्राम भीमाडीह ग्राम पंचायत धनोरा एवं बांगाबारी हेतु घोटुल भवन निर्माण की मांग को लेकर आज कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी से भेंट कर सामाजिक भवन एवं घोटुल निर्माण के लिय सहायता की मांग हेतु ज्ञापन सौपा गया। जिस पर विधायक शिशुपाल शोरी के द्वारा सामाजिक सामुदायिक भवन हेतु 5.00 लाख रूपये तथा घोटुल भवन हेतु 5.00 लाख रूपये की घोषणा की गई। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष गोंड़वाना समाज क्षेत्र धनोरा कुंवर सिंह मरकाम, उपाध्यक्ष महाजन टेकाम, सचिव शोभाराम नाग, सरंक्षक सुरेश नेताम, पूर्व सरपंच धनोरा एवं महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजेश नेताम, राजीव भास्कर, पूर्व सरपंच सारवण्डी प्रताप भास्कर, विधायक प्रतिनिधि सुकलाल शोरी, देशी नेताम, शत्रुघन नेताम, क्षेत्रीय सलाहकार फत्तेसिंह मरकाम, मेहत्तर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता पुरूषोत्तम पाटिल, तिहारूराम यादव बिहावापारा उपस्थित थे। इस घोषणा से समस्त सामाजिक बन्धुओ ने इसका करतल घ्वनि से उत्साह के साथ स्वागत किया एवं विधायक शिशुपाल शोरी को बधाई दी ।
सामाजिक भवनएवं घोटुल निर्माण के लिए विधायक शोरी ने 5-5 लाख देने की घोषणा
