प्रांतीय वॉच

शहर का विकास छोड़ नपा अध्यक्ष की कुर्सी पर गिद्ध सी नजर तथाकथित स्वार्थी जनप्रतिनिधियों द्वारा अभी से पार्षदों के खरीद फरोख्त की हो रही प्लानिंग

Share this

सुनील नार्गव/मुंगेली : वर्तमान दिनों में मुंगेली नगर पालिका की करतूतों पर पूरा शहर आंसू बहा रहा हैं, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में डूबी नगर पालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी खुद की जेबें भरने में लगे हैं, भ्रष्टाचार के ये ऐसे दीमक हैं जो विकास को चर रहे हैं। अभी हाल ही में बहुचर्चित नाली घोटाले, भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन सीएमओ विकास पाटले, इंजीनियर जोयस तिग्गा, लिपिक सियाराम साहू, लेखपाल आंनद निषाद, सोफिया कंट्रक्शन के प्रोपाइटर ठेकेदार सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में एफआई आर दर्ज हो चुका हैं जिसमें सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 (बी), 409, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज हुआ, जिसमें नपा अध्यक्ष संतुलाल सोनकर सहित 4 लोगों की मुंगेली न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी हैं। वर्तमान में ये सभी आरोपी फरार हैं, नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के फरार होने के कारण स्वतंत्रता दिवस पर नपा के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह के द्वारा नपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। ज्ञात हो कि नाली भ्रष्टाचार के आरोपी नपा अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद नगर पालिका के कुछ पार्षदगण अध्यक्ष बनने बेहद लालायित हो रहे हैं, अध्यक्ष की कुर्सी पर गिद्ध सी नजर लगाए ताक में बैठे कुछ जमीन दलालों के कारण नगर पालिका की पूरी कार्यप्रणाली कटघरे में आ सकती हैं। मुंगेली शहरवासियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं कि एक भूमाफिया को शहर की कमान देकर गलती हो गई, अब किसी जमीन दलाल या भूमाफिया को अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए। मुंगेलीवासियों के बीच भी बड़े पैमाने पर यह चर्चा हो रही हैं कि एक भूमाफिया व जमीन दलाल जो कि पार्षद प्रतिनिधि हैं उसके द्वारा भी अभी से पार्षदों की खरीद फरोख्त की तैयारी की जा रही हैं जिसके चलते कई तरह से लालच भी दी जा रही हैं। बहरहाल अब देखना हैं कि मान लो अगर भविष्य में नपा अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होते हैं तो दोनों राजनीतिक पार्टियां भूमाफिया को प्रत्याशी अधिकृत न करें ताकि जनता का विश्वास दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए बना रहे। देखना यह होगा कि अब भविष्य में नगर पालिका में क्या रणनीति बनती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *