प्रांतीय वॉच

नवापारा राजिम स्थित गोपाल गौशाला मे.विजय कुमार राज कुमार बोथरा परिवार ने गौ भवन बनवाया

Share this

महेन्द सिंह/नवापारा राजिम/रायपुर : नगर की एक सदी पुरानी श्री गोपाल गौशाला में नगर के समाजसेवी व्यवसायी विजयकुमार राजकुमार बोथरा परिवार ने लगभग सवा तीन लाख रूपयों की लागत से गउओं के रहने के लिए एक भवन बनवाया है, अपने पितामह स्वर्गीय पुखराज जी बोथरा की पावन स्मृति मे कुछ करने की प्रेरणा मुझे अपनी दादीजी श्रीमति कमला देवी बोथरा से मिली, यह कहना था उनके पोते राजकुमार बोथरा का.नगर की गौशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल व सभी सदस्यों ने बोथरा परिवार के इस पुनीत योगदान के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया है, पूजन प्रभारी पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि गौशाला में 400 से अधिक गौधन है, गर्मियों की झुलसाती धूप व बरसात में उनके लिए एक नया आश्रय बन जाना, आत्मिक सन्तोष और प्रसन्नता का विषय है, बोथरा परिवार की इस सदाशयता व परोपकार के लिए नगर के डॉक्टर बलजीत सिंग, भागचन्द बंगानी, मनमोहन अग्रवाल, डॉक्टर राजेंद्र गदिया, राजू काबरा, चन्दू कंसारी, नन्दकिशोर राठी, धनराज मध्यानी, अनिल जगवानी, संध्या राव, मयारामजी, सुन्दरसिंह ठाकुर, धनराज मध्यानी, विजय गोयल, वैभव अग्रवाल, ऋषभ चंद बोथरा, प्रकाशचंद बोथरा, बबलू जैन, राजीव बोथरा, अशोक गंगवाल, अशोक अग्रवाल, लाल चंद बंगनी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके इस दान से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी व उन्हें गौमाता का आशीर्वाद मिलेगा।.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *