प्रांतीय वॉच

पन्द्रह गाँव के किसानो ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

Share this
  •  मामला असमय विधुत कटौती सहित लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं के निराकरण का
  • डेढ घंटे तक चले धरने से सडक पर वाहनो की लगी रही कतार
  • 65 दिन के लिखित आश्वासन पर हुआ चक्काजाम खत्म

रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगांव। लगातार विधुत कटौती व लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओ से लगातार परेशान पन्द्रह गांव के किसानो का आक्रोश सोमवार जमकर उस समय देखने मिला। जब उन्होने छुरिया मोड पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।लगभग एक हजार से अधिक किसान विभिन्न गांवो से पहुंचे महिला पुरुष शुरू से ही असमय बिजली कटौती ,लो वोल्टेज के साथ छुरिया सबस्टेशन मे132 केवी स्थापित नही करने ,33केवी डोगरगांव से छुरिया नही लाने,किसानो के डिमान्ड नोट पर तत्काल टान्सफारमर नही लगने ,रोज रोज फेज बदलने से नाराज थे।इसके पहले भी तीन चार दिन पहले ही छुरिया सबस्टेशन का कुछ गांव वालो ने टेक्टर मे पहुचकर घेराव कर दिया था और एक अधिकारी के भाजपा या कांग्रेस के कहने पर जमकर हंगामा भी किया था। यह धरना दूसरे दिन चौदह अगस्त को भी विधुत आफिस के सामने भी चला था और किसान यह भी स्पष्ट कह चुके थे कि अगर समस्या का हल नही हुआ तो हम जल्द नेशनल हाईवे पर उतरकर चक्काजाम करेगे।टैक्टर व बैलगाडी व अन्य वाहनो से सोमवार छुरिया मोड से चिचोला सडक पर पहुंचे किसानो की भीड देखकर छुरिया पुलिस व छुरिया के आला अधिकारी व एसडीएम परेशान हो गये थे।हांलाकि इन किसानो के बीच भाजपा नेता नेता रवीन्द्र वैष्णव ,रोमी भाटिया आदि भी पहुंच गये थे परन्तु किसानो ने उन्हे किसान होने की तरह बात करने कहा था। अकसर ऐसे अपने विधानसभा मे जल्द पहुंचने वाली खुज्जी विधायक छन्नी साहू को लोग तलाशते रहे ,परन्तु वह नजर नही आयी। नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक डेढ घंटा चले इस धरना मे किसानो ने जमकर सीएम भूपेश बघेल व खुज्जी विधायक छन्नी साहू के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। डोगरगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी हितेश पिसदा ने कलेक्टर तारन प्रकाश को मामला नही सुलझने की खबर दी ।तब राजनांदगांव से एडीएम सीएल मार्कन्डेय,एडीशनल एसपी जयप्रकाश बढई ने पहुंचकर कमान संभाली।सीएसपीडीसीएल राजनांदगांव के अधीक्षण अभियन्ता सलिल खरे भी विधुत अधिकारियो कार्यपालन अभियन्ता डोगरगढ एम के मैथ्यू के साथ स्थल पर पहुंचे और उपस्थित किसानो को पैसठ दिन में होने वाली विधुत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने का लिखित मे आश्वासन दिया तब जाकर चक्काजाम व धरना समाप्त हुआ। वैसे यह समस्या आश्वासन बनकर रहने से नाराजगी बढ रही है।विधुत कंपनी के उच्च अधिकारी क्षेत्र के किसानो के लो वोल्टेज,विधूत कटौती को लेकर गंभीर नही है। इसके पहले चार पाँच माह पूर्व किसानो ने इसी तरह का प्रदर्शन छुरिया सबस्टेशन के सामने किया था।उस समय उपस्थित खुज्जी विधायक छन्नी साहू के सामने भी तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता तरूण ठाकुर ने लिखित मे आश्वासन दिया था कि डेढ माह मे लो वोल्टेज आदि की समस्या हल हो जायेगी, परन्तु वह समस्या आज तक हल नही हो पायी।जिसके चलते आज फिर किसानो को सडक पर उतरना पडा है।इस मामले मे एडीएम सीएल मारकन्डेय ने बताया कि 33 केवीए लाईन डोगरगांव से छुरिया के सम्बन्ध में टेडर हो गया है।जल्द खंबे लगाने व अन्य कार्य शुरू कराने के निदेश दिये गये है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *