रायपुर वॉच

CGBSE: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू

Share this

रायपुर : CGBSE: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है। परीक्षाार्थियों को आवेदन फार्म भरने के लिए एक माह तक का समय दिया जा रहा है। 15 सितंबर तक आवेदन फार्म ना भरने वाले परीक्षार्थी तय समय के बाद विलंब शुल्क के साथ माशिमं की सहमति से अपना आवेदन फार्म भर सकेंगे। पिछले सत्र की तरह इस सत्र भी परीक्षार्थियों से ऑनलाइन ही परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे है। माशिमं सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने के दौरान परीक्षार्थियों को अपना नाम, अपने पिता का नाम, और माता का नाम आदि जानकारी देनी होगी। माशिमं सचिव के अनुसार परीक्षा फार्म भरने से पहले विद्यार्थियों और स्कूल के प्राचार्य को फार्म भरते समय गड़बड़ी ना करने का सुझाव दिया गया है।

इस माह जारी होगा असाइनमेंट
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल की भांति इस साल भी कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शत-प्रतिशत स्कूल नहीं खुल पाए हैं। इसलिए 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए इस साल भी सितंबर से असाइनमेंट जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने सितंबर माह का असाइनमेंट अगस्त माह के आखिरी तक जारी करने की बात कही है। पिछले साल की तर्ज पर इस सत्र भी सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती करने की बात स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *