प्रांतीय वॉच

बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार ने किसान व आमजनता की कमर तोड़ दी : ओमप्रकाश जोशी

Share this
  • जिला मुख्यालय में भाजपा का धरना प्रदर्शन सम्पन्न

बेमेतरा। बिजली की कीमत में बढ़ोतरी व बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शासन के इस निर्णय का खिलाफत करते हुए मंगलवार को दोपहर कचहरी चौक बेमेतरा जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया । धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित जिलेभर से भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। कांग्रेस अपने वादों से लगातार मुकर रही है। इस कोरोना काल में आम बिजली उपभोक्ताओं की मदद करने के बजाए बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार ने किसान व आमजनता की कमर तोड़ दी है। पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सरकार के जनता विरोधी से निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार को जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है। सत्ता का आनंद ही उनका अंतिम लक्ष्य है। पूरे प्रदेश के साथ ही बिलासपुर जिले के नागरिक भी कांग्रेस सरकार के इस फैसले से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ के वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई है। लेकिन आम जनता को बिजली बिल में राहत देने के बजाए बिजली दर में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। प्रदेश मंत्री संध्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली उत्पादक राज्य के रूप में ख्याति प्राप्त है। लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बिजली कटौती के नाम से चर्चा में आ गई है। बिजली कटौती से समाज का हर वर्ग परेशान है। किसी भी शहर, गांव, टोले में विद्युत की आपूर्ति सही नहीं हो रही है।जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने कहा कि बिजली मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार राज्य भर के साथ ही बेमेतरा जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। मंच संचालन जिला महामंत्री दीवान ने किया। इस दौरान दयावंत धर बांधे,राजा पांडेय, रघुनंदन तिवारी, टार्जन साहू, फिरतुराम साहू, होरिलाल सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, रीना साहू, परमेश्वर वर्मा, देवादास चतुर्वेदी, दीपेश साहू, लक्ष्मीलता वर्मा, आकिब मलकानी, बबलु राजपूत, मधु रॉय,निशा चौबे, विकास घरडे, चन्द्रपाल साहू, बलराम पटेल, मोंटी साहू, पुन्नी यादव, छोटू साहू, बल्लू साहू, अजय साहू, मिन्टू बिसेन, रोहित सिंह, बिसरू साहू, विवेक दीवान, सुरेश निषाद, गोलू सिन्हा, बबलु बांधे, योगेश वर्मा, तारण राजपूत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *