नई दिल्ली : तालिबानी राज स्थापित होने के बाद लोग अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में काबुल एयरपोर्ट पर लोगों को हुजूम है जो देश छोड़ना चाहता है. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को वापस बुलाने को फैसले को सही ठहराया है. वहीं, भारत की कोशिश अपने नागरिकों को बाहर निकाले की है. अफगानिस्तान से जुड़े ताज़ा अपडेट के यहां पर बने रहें… भारतीय राजदूत समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है. इस विमान में करीब 120 लोगों को सुरक्षित लाया गया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक वीडियो रिट्वीट किया है, जिसमें तालिबानी लड़ाके काबुल पहुंचने के बाद भावुक हो गए. शशि थरूर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि यहां पर दो तालिबानी मलियाली हैं. इनमें से एक वो जो ‘Samsarikkette’ कह रहा है और दूसरा वो जो उसे समझ पा रहा है. शशि थरूर के इस रिट्वीट पर विवाद भी हुआ है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अफगानिस्तान के ताज़ा हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वीज़ा के नियमों में बदलाव किया गया है. अब एक e-Emergency X-Misc Visa” कैटेगरी बनाई गई है, जिसके जरिए अफगानिस्तान से आ रह लोगों को वीज़ा मिल पाएगा. बता दें कि बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से भागकर भारत आ रहे हैं, क्योंकि ऐसे हालातों में सबसे पास सुरक्षित देश भारत ही है. भारतीय वायुसेना का C-17 मंगलवार सुबह काबुल से रवाना हुआ है. भारत का ये एयरक्राफ्ट अमेरिकी सैनिकों द्वारा एयरपोर्ट पर मुहैया कराई गई सुरक्षा के बीच से निकला है. काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है. इस विमान में करीब 140 लोगों को वापस लाया जा रहा है. भारतीय राजदूत आर. टंडन समेत अन्य स्टाफ को भी काबुल से वापस लाने का फैसला किया गया है. इनके अलावा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा रहा है.
बड़ी खबर : जामनगर पहुंचा वायुसेना का विमान, काबुल से 120 भारतीयों को लाया गया वापस

