कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बाल सखा आश्रम राजकिशोर नगर में 75 स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष के0 शहाबुद्दीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया संस्था के सदस्य शैलेंद्र पांडे बलराम केसरवानी दिनेश पांडे अशोक शर्मा प्रभा पांडे सरिता पांडे मोहम्मद कादिर उद्दीन दिलीप प्रदीप कुमार राहुल केसरवानी पूनम आदि उपस्थित थे ध्वजारोहण के पश्चात श्री शैलेंद्र पांडे अशोक शर्मा द्वारा मिष्ठान व स्वल्पाहार वितरण किया गया
बालसखा आश्रम मे अंसारी ने ध्वजारोहण किया
