तापस सन्याल/ भिलाई : सेंट थॉमस महाविद्यालय शिक्षण के लिए एक मित्रवत एवं जिज्ञासु वातावरण प्रदान करता हैद्य स्नातकए स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के लिए महाविद्यालय विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिसमे कलाए विज्ञान एवं वाणिज्य के साथ प्रबंधन एवं पत्रकारिता के पाठ्यक्रम भी सम्मिलित हैंद्य बारहवीं के पश्चात् छात्र प्रथम वर्ष के लिए आवेदन कर सकते हैंद्य आर्थिक रूप से अक्षम एवं ज़रुरतमंद छात्रों को महाविद्यालय में फ़ीस में रियायत दी जाती हैद्य एक अल्पसंख्यक संस्था के रूप में महाविद्यालय में बीण्एडण् कोर्स में 50 प्रतिशत क्रिश्चियन छात्रों को आरक्षण दिया जाता हैद्य बीएड की छात्राओं को महाविदयालय के छात्रावास में निशुल्क आवास प्रदान किया जाता हैद्य महाविद्यालय प्रांगण में आधारभूत सुविधाओं के साथ लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हैद्य इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाएँ जैसे सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरीए सर्वसुविधा युक्त उच्चतम प्रैक्टिकल लैब्सए फ्री वाईफाईए हेल्थ सेंटरए फर्स्टएडए कैंटीनए एटीएम तथा छात्रावास की छात्राओं के लिये सशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध हैद्य सेंट थॉमस महाविद्यालय में सत्र 2021.22 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के बीएए बीकॉमए बीएससीए बीसीएए डीसीए एवं बीबीए में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 2 अगस्त से प्रारंभ हो गयी हैद्य ज्ञात हो कि सेंट थॉमस महाविद्यालय दुर्ग स्थित हेमचंदयादव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैए जिसमे स्नातक के बीएए बीकॉमए बीएससीए बीसीए एवं बीबीए कोर्सेस के अतिरिक्त स्नातकोत्तर स्तर पर एमण् कॉमण् एमएससी दृ गणितए भौतिकीए कम्प्यूटर साइंसए आईण् टीण्ए रसायनए बायोटेकए माइक्रोबायोलॉजीए बौटनीए जूलोजिए एमए अर्थशास्त्रए एमए इंगलिशए एमए मनोविज्ञानए पीजीडीसीए तथा बीएजेएमसी एवं बीएड के कोर्सेस भी उपलब्ध हैंद्य वर्तमान में सभी कोर्सेस में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैद्य एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर कोर्सेस के लिए प्रवेश की प्रक्रिया उनका रिजल्ट आने के बाद आरम्भ होगीद्य स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों की प्रथम मेरिट सूची सेंट थामस महाविद्यालय के वेबसाइट ेजजीवउंेबवससमहमइीपसंपण्पद पर दिनांक 21 अगस्त 2021 को घोषित की जाएगीद्य ऑनलाइन पद्धति से प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 हैद्य अधिक जानकारी के लिए कृपया प्राचार्य डॉ एमण् जीण् रोईमोन 9425238388ए प्रवेश प्रक्रिया संयोजक डॉण् चंदा वर्मा 9406241071 एवं श्री शायजी थॉमस 9893496089 से संपर्क करेंद्य
सेंट थॉमस महाविद्यालय में सत्र 2021.22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
