प्रांतीय वॉच

जुलूस में वाद विवाद पर चाकू मारकर युवक की हत्या

Share this

रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगांव। मठपारा निवासी एक युवक की पांच लोगों ने घेरकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपियो ने हत्या का कारण मोहरम जुलूस में शेर नाचा के दौरान धक्का लगना बताया है। मृत युवक प्रवीण यादव मठपारा निवासी है।पांचों आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। सीएसपी लोकेश देवांगन ने बताया कि रविवार को राजनांदगांव के मठपारा रहवासी युवक प्रवीण यादव आत्मज सुरेश यादव उम्र लगभग 29 वर्ष मठपारा में मोहरम जुलस मे शेरनाच रात लगभग सात बजे देख रहा था है। तभी वहां अपने दोस्त नावेद व सोहेल कुरैशी के साथ शकील कुरैशी पहुंचा।शेर नाचा के दौरान भीड के बीच धक्कामुक्की से प्रवीण यादव को शकील कुरैशी को धक्का लगा ।इससे शकील ने प्रवीण से वाद विवाद करना शुरू किया।फिर थोडी देर बाद शकील कुरैशी ने फोन कर अपने दो अन्य दोस्तो को बुलवा लिया। वह लाठी डंडा व चाकू लेकर पहुंचे।उसी बीच शकील और उसके साथी प्रवीण को खोजते हुए पहुंचे और घेरकर मठपारा तालाब व बजरंग बली मंदिर के पास प्रवीण यादव पर शकील द्वारा चाकू से प्राणघातक हमला किया गया। जिससे प्रवीण बुरी तरह घायल हो गया। प्रवीण के पीठ पर धारदार हथियार से तीन वार किए गए।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रवीण को बसँतपुर जिला अस्पताल ले गई, जहाँ उसे मृत घोषित किया गया। विवेचना अधिकारी एसआई आलोक साहू ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302,147,148,150 के तहत जुर्म पंजीबध्द कर गिरफ्तार किया है। उक्त घटना में शामिल शकील कुरैशी आत्मज अकील कुरैशी उम्र 24 वर्ष ,सैंकी उर्फ अभिषेक साकुरे आत्मज शंकर राव सांकुरे उम्र 24वर्ष ,सोहेल कुरैशी आत्मज जावेद कुरैशी उम्र 22 वर्ष ,नावेद कुरैशी आत्मज इस्माइल कुरैशी उम्र 26 वर्ष तथा एक नाबालिग शामिल है जिसे कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया है।सभी आरोपी कसाईपारा के रहने वाले है।जिसे आज न्यायालय मे पेश कर रिमान्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *