प्रांतीय वॉच

साप्ताहिक समय सीमा बैठक संपन्न, कलेक्टर नन्दनवार ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

Share this
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने विस्तार पूवर्क समस्त विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन, छात्र संख्या, शिक्षक भर्ती आदि की समीक्षा करते हुए शिक्षकों की भर्ती में अनावश्यक विलंब करने पर जिला शिक्षा अधिकारी व प्रभारी अधिकारी के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिघ्र ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन हॉट बाजार क्लीनिक बड़ेसेट्टी, भेज्जी और पोलमपल्ली का संचालन शिघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा, जिससे ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके और मौसमी बिमारियों का त्वरित इलाज हो जाए। वहीं जिले में कम हो चुके कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने हॉट बाजार का संचालन पुनः प्रारंभ करने की बात कही। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के कोविड नोडल अधिकारियों को बाजार खुलने पर और भी ज्यादा मुस्तैदी से मास्क पर कार्यवाही करने और कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत चिन्हांकित भूमि पर बोर खनन के प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों जनपद पंचायत के सीईओ को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत क्रय किए जा रहे गोबर का शत प्रतिशत वर्मी खाद बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रय गोबर के उचित रख रखाव, प्रबंधन ना होने या खराब हो जाने की दशा में संबंधित गोठान नोडल व आरएईओ पर कार्यवाही की जाएगी। गोठान नोडल को गौठानों का समय समय पर निरीक्ष करते रहने के निर्देश दिए है। मतस्य विभाग से प्रगतिरत स्पान उत्पादन की जानकारी लेते हुए जिले में निर्मित डबरी में मतस्य बीज छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होने धान के बदले अन्य फसल लेने वाले के कृषकों की जानकारी अद्यतन कर रकबा की प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। जिले के सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे सड़क किनारे वृक्षारोपण के अन्तर्गत रोपे गए पौधों, मृत पौधे आदि की जानकारी ली। ग्राम पंचायतों में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए शेष लाभार्थियों का टीकाकरण शिविर के माध्यम से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने बारदाना संकलन, निर्माण कार्यों सहित समस्त विभाग की समीक्षा की।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *